कार बैचने से पहले जाने, अपनी  कार का सही मूल्य और वैल्यू
कार बैचने से पहले जाने, अपनी कार का सही मूल्य और वैल्यू
Share:

जब लोग अपनी किसी पुरानी कार को बेचते हैं तो वों अपनी कार का सही मूल्य और वैल्यू नही जान पाते जिसके कारण उन्हें कभी-कभी गलत मूल्य मिल जाते हैं। आइए आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिसके द्वारा आप अपनी गाड़ी का सही मूल्य और वैल्यू जान पाएंगे। 
  
मॉडल रखता हैं मायनें- 

टोयोटा इनोवा और मारुति‍ सुजुकी अर्टि‍गा जैसी कारों के लि‍ए ज्‍यादा रीसेल वैल्‍यू लगाई जाती है क्‍योंकि‍ कमर्शि‍यल और टैक्‍सी सेगमेंट इनकी डि‍मांड ज्‍यादा रहती है। अगर कि‍सी को एक साल पुरानी गाड़ी एक्‍सशोरूम वैल्‍यू के 90 फीसदी रेट पर मि‍लती तो भी उसे खरीद लेते हैं क्‍योंकि‍ उसका इस्‍तेमाल लंबे समय के लि‍ए कि‍या जाता है।
 
 डि‍मांड और फ्यूल
वहीं, ज्‍यादा डि‍मांड वाले मॉडल्‍स की रीसेल वैल्‍यू भी अच्‍छी रहती है। जैसे ह्युंडई क्रेटा, मारुति‍ सुजुकी वि‍टारा ब्रीजा आदि‍ काफी पॉपुलर हैं। इसके अलावा, कार के फ्यूल का भी सेकंड हैंड मार्केट में काफी असर पड़ता है।  
 

कार की रीसेल वैल्‍यू कैसे बढ़ाएं-
 

•    कार अंदर और बाहर से साफ होनी चाहि‍ए। 
•    कार पर कोई भी डेंट नहीं दि‍खना चाहि‍ए। कार में परफ्यूम को शामि‍ल कर सकते हैं। कारपेट साफ होना चाहि‍ए। 
•    इन चीजों को करने से आपकी कार की वैल्‍यू 10 हजार से 15 हजार रुपए बढ़ सकती है।

•    टायर कंडीशन भी अहम है। 
•    अगर टायर को 2000 कि‍मी से कम या दो साल से पहले बदला गया है और उसका बि‍ल आपके पास है तो इससे आपकी कार की वैल्‍यू 10 हजार बढ़ सकती है।
•    क्‍लच, ब्रेक पैड, एसी सर्वि‍सिंग, सस्‍पेंशन संबंधि‍त काम, ड्राइव बेल्‍ट्स, बैटरी आदि‍ को रीप्‍लेस कि‍या गया है तो भी आपकी कार की वैल्‍यू बढ़ जाएगी।

 

14 अप्रैल को वोल्वो कार भारत में होगी लांच

1.62 लाख रुपये की कीमत पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 ईएफआई हुई लांच

14 अप्रैल को वोल्वो कार भारत में होगी लांच

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -