ब्यूटी प्रोडेक्टस के दावे, कितने सच्चे-कितने झुठे ?
ब्यूटी प्रोडेक्टस के दावे, कितने सच्चे-कितने झुठे ?
Share:

आप कोई भी चैनल देखे अक्सर चैनल में इश्तहार आता रहता है, फलाना कंपनी की क्रीम आपको 7 दिन में गोरा बना देगी, फलाना हेयर आयल आपके बालो को काल घना बना देगा, इस डिओडरंट की खुशबु 24 घंटे टिकेगी आदि  , कभी आपने इन दावो की सच्चाई जानने की ज़रूरत महसूस की है |

आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही मेकअप / ब्यूटी प्रोडक्ट मिथक- 

गोरा बनाने वाले उत्पाद - 
अगर कंपनी दावा करती है की अमुख समय तक आपको गोरा कर देगी तो इसका मतलब उसके प्रोडक्ट में हाई केमिकल , ब्लीच, और एसिड का प्रयोग है, जो आपकी त्वचा का रंग हल्का कर सकती है पर गोरा करना असंभव है | कृपया घरेलु नुस्खों से ही निखार लाये |

मेकअप प्रदूषण से बचाये - 
ये दावा एक कोरी गप है और कुछ नही , कंपनी आपको मुर्ख बनाकर आपसे मनमाना पैसा वसूल कर रही है कोई भी मेकअप आपकी त्‍वचा को वायु प्रदूषण से नहीं बचाता। प्रूदषक तत्‍व आसानी से मेकअप की परत से गुजर जाते हैं। चाहे आप अपने चेहरे पर कोई भी और कैसा भी मेकअप लगा लें, लेकिन प्रदूषण और उसमें मौजूद हानिकारक तत्‍व उन्‍हें भेदकर आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सनस्‍क्रीन से बढ़ती उम्र थम जाये - 
सनस्‍क्रीन आपको सूरज की हानिकारक अल्‍ट्रावॉयलेट किरणों से बचाती है, न की आपको जवान बनाती है वो भी तब जब सनस्‍क्रीन में टाइटेनियम डाइऑक्‍साइड, जिंक ऑक्‍साइड अथवा एवोबेनजोन होना चाहिए। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई सनस्‍क्रीन इन उत्‍पादों से रहित होती हैं। तो अगली बार जब आप सनस्‍क्रीन खरीदने जाएं, तो इन तत्‍वों को जरूर जांच लें। सुनसक्रीम से आपके त्वचा में नए सेल नही बनते है , ये एक बाह्य उत्पाद है |

प्राकृतिक उत्‍पाद होना सुरक्षा की गारंटी नहीं- 

कोई उत्‍पाद प्राकृतिक है, तो वह पूरी तरह सुरक्षित होगा इसकी कोई गारंटी नहीं।प्राकृतिक उत्पाद में ऐसे कई रसायन संयोजन है जो विशेष प्रकार की त्वचा पर घातक है | इसलिये प्राकृतिक उत्पाद होना ही सुरक्षा की गेरंटी नहीं है |  कई 'प्राकृतिक' उत्‍पाद आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई कॉस्‍मेटिक उत्‍पादों में पुदीने का तेल, खट्टे पदार्थ, लेवेण्‍डर ऑयल जैसे प्राकृतिक तत्‍व पाये जाते हैं, जिन्‍हें इरिटेटिंग माना जाता है। लेकिन, इसके साथ ही कई ऐसे तत्‍व भी होते हैं, जो आपकी त्‍वचा के लिए काफी अच्‍छे होते हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -