शादी के सीजन में पहने ऐसे खूबसूरत फुटवियर

शादी का सीज़न चल रहा है ऐसे में लड़कियां अपनी शॉपिंग में कोई कमी नहीं छोड़ती है। आज हम भी शादी के सीज़न को ध्यान में रखते हुए आपके लिए कुछ स्पेशल फुटवियर लाए है जिन्हें देखकर आप देखते ही रह जाएंगे। अगर आप शादी में जा रही है तो ये फुटवेयर आपके लिए काफी खूबसूरत और शानदार रहेंगे। इन फुटवियर को पहनकर जाएंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही रहेगी।

यह न ज्यादा हील वाली है न कम हील वाली ये बिल्कुल मीडियम हील्स की है। ये आपकी ड्रेस के साथ काफी मैचिंग भी होंगे। देखिए तस्वीरे इन तस्वीरों में आपको शादी में जाने के लिए खूबसूरत फुटवियर मिल जाएंगी जिन्हें आप आसानी से मार्केट से खरीद सकती है वो भी ज्यादा महंगी नहीं बल्कि कम दामो में। देखिए तस्वीरे।

Video - ट्रेंड में चल रही है फैशनेबल स्लीपर्स

हील्स देती है स्टाइलिश लुक

ऑउटफिट के अनुसार चुने अपने फुटवेयर्स

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -