वाजपेयी को सम्मानित करेगा बांग्लादेश
वाजपेयी को सम्मानित करेगा बांग्लादेश
Share:

नई दिल्ली : बांग्लादेश द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और "भारत रत्न" विजेता अटल बिहारी वाजपेयी को सम्मानित किया जायेगा। वाजपेयी को बांग्लादेश यह सम्मान 1971 में पाकिस्तान से मुक्त कराने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए de रहा है। जब बांग्लादेश पाकिस्तान से मुक्त हुआ था उस समय वाजपेयी लोकसभा के सदस्य थे। सूत्रों के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी बांग्लादेश यात्रा पर छह जून को जायेगे तब उन्हें वाजपेयी का "फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश लिबरेशन वॉर अवॉर्ड" दिया जाएगा। वाजपेयी के स्वास्थ्य में चल रही खराबी के कारण वह यह सम्मान लेने के लिए बांग्लादेश नहीं जा सकते हैं।

अधिकारी ने पुरस्कार के मसौदा प्रशस्ति पत्र के हवाले से कहा कि "मुक्ति संग्राम (1991 में)" की शुरूआत से ही वाजपेयी ने बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने भारतीय जन संघ के तत्कालीन अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य के तौर पर बांग्लादेश के लोगों के अधिकारों के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चलाई थी। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले भारतीय सैन्य बलों के जवानों के परिजन को सम्मानित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -