पतंजलि के बालकृष्ण बने 25 हजार करोड़ से भी अधिक संपत्ति के मालिक
पतंजलि के बालकृष्ण बने 25 हजार करोड़ से भी अधिक संपत्ति के मालिक
Share:

नई दिल्ली - योग गुरू बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण देश के टॉप अमीरों में शामिल हो गए हैं. बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के प्रवर्तक भी हैं. पांच साल पहले तक बैंक खाता नहीं होने का दावा करने वाले बालकृष्ण के नाम आज 25600 करोड़ की सम्पत्ति है. पतंजलि का टर्नओवर 5000 करोड़ रुपए बताया गया है.

बालकृष्ण के पास पतंजलि के 94 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि रामदेव सिर्फ ब्रांड प्रमोटर हैं. बालकृष्ण को 339 भारतीयों की इंडिया रिच लिस्ट-2016 में उन्हें 25वें नंबर पर रखा गया है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के अनुसार पतंजलि आयुर्वेद का 2013-14 का कुल मुनाफा 95.19 करोड़ रुपए था. यह साल भर में 108 प्रतिशत बढ़ कर 2014-15 में 196.31 करोड़ हो गया.

15 घण्टे काम करने वाले आचार्य ने कर्ज लेकर ये काम शुरू किया था.वे आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अपने ऑफिस में कंप्यूटर नहीं रखते. वे शुद्ध हिंदी में बात करते हैं और कुर्ता व धोती ही पहनते हैं. खास बात यह है कि वे इस कंपनी से कोई वेतन नहीं लेते हैं .

पतंजलि की नजर 50 हजार करोड़ के कारोबार पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -