style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : चारों धाम में से एक बाबा केदारनाथ के पट खुलने के बाद अब बदरीनाथ धाम के भी पट खुल गए। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भगवान के मंदिर में द्वार खुलने के समय मौजूद रहे।
भगवान कुबेर और उद्धव की डोली बदरीनाथ के गर्भगृह पहुंची, इसके पश्चात् कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस दौरान 5 बजकर 15 मिनटर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके बीच गणमान्यजन और अन्य श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश विदेश से शनिवार को 8 हजार तीर्थयात्री धाम पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। श्रद्धालु लंबी लाईनों में लगकर भगवान के दर्शनों के लिए सभी का इंतजार करते रहे। प्रातः 11.30 बजे नारायण का श्रृंगार और अभिषेक शुरू हुआ जिसके बाद शाम 5.30 बजे संध्या पूजन हुआ, बाबा बदरीविशाल के दर्शनों के लिए जुटे यात्रियों का पहला जत्था करीब 8 हजार यात्रियों के तौर पर मंदिर पहुंचा। मंदिर से कुछ दूरी पर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशालाऐं और लाॅज खोले गए। कुछ यात्री पंडों के आवास पर रहे। क्षेत्र में भोजन के लिए सेना और मंदिर समिति की ओर से लंगर भी लगाए गए।