नई दिल्ली: चौंकाने वाले कामों के लिए पहचाने जाने वाले बाबा रामदेव ने एक बार फिर सबको चौंका दिया.वे बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके घर जा पहुँचे. वे योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का न्योता देने लालू के घर गए थे. सियासी हलकों में इस मुलाकात के मायने ढूंढे जा रहे हैं.दोनों ने एक दूसरे की खूब तारीफ़ की.
जानकारी के अनुसार धुर विरोधी लालू ने बाबा को सतर्क रहने की सलाह दी, क्योंकि अब उनके कई शत्रु हैं. उन्होंने कहा बहुत से लोग बाबा रामदेव से जलते हैं, जबकि बाबा सबके भले का काम करते हैं. बाबा रामदेव ने योग के क्षेत्र में जो काम किया है वह युगों तक कायम रहेगा. कड़ी मेहनत से बाबा को मिली सफलता की सराहना भी की.इस मुलाकात में दोनों की खुश मिजाजी नजर आई.
इस मौके पर बाबा रामदेव ने लालू को पतंजलि के कई उत्पाद उपहार स्वरूप दिए और लालू के चेहरे पर गोल्ड क्रीम भी लगाई और एनर्जी चाकलेट भी खिलाई .बाबा ने लालू को 21 जून को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर आने का न्योता दिया.