राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रेलवे की खास तैयारी, 'राम' नाम वाले 343 रेलवे स्टेशनों में होगी सजावट
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रेलवे की खास तैयारी, 'राम' नाम वाले 343 रेलवे स्टेशनों में होगी सजावट
Share:

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। वही इसको लेकर देश में भी बहुत उत्साह है। वही पूरी राम नगरी में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर दी गई हैं. बृहस्पतिवार को रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई तथा इसके चलते हुए अनुष्ठान में लगभग 4 घंटे का वक़्त लगा. तत्पश्चात, आज से 22 जनवरी तक राम मंदिर में कई अनुष्ठान किए जाएंगे. आज अरणी मंथन से अग्नि प्रकट होगी जिसके पश्चात् अन्य अनुष्ठान होंगे. रामनगरी में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए अयोध्या को खूबसूरती से सजाया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह अयोध्यावासियों में ही नहीं, देशभर के लोगों में दिखाई दे रहा है. 

वही प्रभु श्री राम के स्वागत में भारतीय रेलवे भी कई स्टेशनों को सजा रहा है. भारतीय रेलवे द्वारा तकरीबन 343 स्टेशनों को सजाया जा रहा है. ये 343 वो स्टेशन हैं- जिनके नाम में राम आता है. बता दें, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में सबसे अधिक स्टेशन राम नाम के हैं. आंध्र प्रदेश में 55 स्टेशन एवं तमिलनाडु में 54 स्टेशन, स्टेशन हैं, जिसमें राम नाम आता है. वहीं, बिहार प्रदेश में तीसरा प्रदेश है जहां प्रभु श्री राम के नाम से सबसे अधिक स्टेशन हैं. नीचे देखें कुछ स्टेशनों की सूची जिसमें राम नाम आता है तथा जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा से पहले सजाया जाएगा. 

रामचन्द्र पुर स्टेशन (उत्तर प्रदेश)
राम चौरा रोड स्टेशन (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) 
रामगंज स्टेशन  (लखनऊ, उत्तर प्रदेश)
रामचन्द्रपुरम (विजयवाड़ा)
रामागिरि (कर्नाटक)
रामगुंडम (तेलंगाना)
रामकिस्तापुरम (तेलंगाना)
रामाकोना (मध्य प्रदेश)
रामकुंड (झारखंड)
रामनगरम (कर्नाटक)
रामन्नापेट (तेलंगाना)
रामानुजमपल्ली (आंध्र प्रदेश)
रामपुरम (आंध्र प्रदेश)
रामाराजुपल्ली (आंध्र प्रदेश)
रामभद्रपुर (बिहार)
रामभवनहॉल्ट (बिहार)
रामदास (पंजाब)
राम दयालु नगर (बिहार)
रामदेवरा (राजस्थान)
रामेश्वरम (तमिलनाडु)
रामगंगा स्टेशन (उत्तर प्रदेश)
रामगंज मंडी जंक्शन (राजस्थान)
रामगढ़ (राजस्थान)
रामगढ़ शेखावाटी (राजस्थान)
रामगढ़ कैंट (झारखंड)
रामगढ़वा (बिहार)
रामघाट हॉल्ट (उत्तर प्रदेश)
रामगोबिंद सिंह महुली हॉल्ट (बिहार)

'वो भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ लीडर, हम चाहते हैं कि वो फिर जीतें..', अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने की पीएम मोदी की तारीफ

मालदीव से वापस आएँगे भारतीय सैनिक ? तनाव के बीच दोनों देशों में बातचीत जारी

भारत का अपना स्पेस स्टेशन ! ISRO चीफ ने बताया इस मिशन को लेकर क्या है प्लान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -