ऑडी ने लांच की पहली BS6 सेडान कार , कई बदलाव के साथ आयी है ये नयी जनरेशन कार
ऑडी ने लांच की पहली BS6 सेडान कार , कई बदलाव के साथ आयी है ये नयी जनरेशन कार
Share:

Audi ने पहली बीएस-6, सेडान कार Audi A6 लॉन्च की है। यह A6 का आठवां संस्करण है जिसे कर्नाटक में लॉन्च किया गया है साथ ही इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं।नई जनरेशन Audi  A6 के बाहरी लुक्स में इस बार काफी नयापन देखने को मिल रहा है। इसमें पैरानॉमिक सनरूफ, डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स, एलईडी टेललाइट्स, नई हेडलाइट्स, क्रॉम पैकेज और इंटीग्रेटिड बूट लिड स्पॉयलर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बात कार के इंटीरियर की करें तो इसके डैशबोर्ड में काफी नयापन है। इतना ही नहीं सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, डोर शोलडर्स, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है की Audi A6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 54.20 लाख रुपये है। बता दें कि Audi को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए कार को सिर्फ 6.8 सेकेंड का समय लगता है। परफॉरमेंस के लिए नई  Audi A6 में 2.0 लीटर का BS-6, TFSI इंजन लगा है जो 180kW की पावर और 142 Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इसमें सात स्पीड S-ट्रॉनिक गियरबॉक्स शामिल किया है। माइलेज की बात की जाए तो नई Audi A6 एक लीटर फ्यूल में 14.11 किलोमीटर की माइलेज देगी।

महिंद्रा ने लांच किया मिनी पिक-अप ट्रक, जाने स्पेशल फीचर्स

ऑडी ई-ट्रॉन का दूसरा स्पोर्टबैक वेरिएंट जल्द करेगी लांच , मात्र 7 से कम सेकंड में पकड़ेगी १०० की रफ़्तार

टेस्ला का पहला इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक हुआ लांच, तीन माइल्स रेंज में हुआ पेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -