धनतेरस में जगमगा उठा ऑटो मार्किट, उम्मीद से ज्यादा रही बुकिंग
धनतेरस में जगमगा उठा ऑटो मार्किट, उम्मीद से ज्यादा रही बुकिंग
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है धनतेरस में ऑटो मार्किट में आयी बाहार के बारे में , जी हाँ धनतेरस के बाजार में गाड़ियों की उम्मीद से अधिक बुकिंग हो चुकी है। हालत यह है कि सभी बड़ी कंपनियों के डीलरशिप में पहले से उपलब्ध स्टॉक की बुकिंग हो चुकी है। गिनी-चुनी गाड़ियां बचने के कारण लोग अब एजेंसी से निराश भी लौट रहे हैं। वहीं, एजेंसी के संचालकों का कहना है कि अचानक धनतेरस में बुकिंग बढ़ जाने से ऐसी नौबत आई है। वहीं राजधानी के लोग हीरे के आभूषणों पर फिदा हैं। राजधानी के सभी प्रमुख दुकानों में हीरे समेत अन्य गहनों की बुकिंग जारी है। बाजार में धनतेरस की रौनक दिख रही है। 

एजेंसियो का कहना है की उनके पास अब गिनी-चुनी गाड़ियां ही बची हैं। स्टॉक में रखी गाड़ियों में से अधिकतर की बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित  दो शोरूम से बुधवार दोपहर तक 521 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मंदी व दूसरे कारणों की वजह से स्टॉक में कम गाड़ियां रखी गई थी, लेकिन अचानक से मांग बढ़ने से गाड़ियां बुक हो चुकी हैं। वही दिल्ली स्थित एक अन्य डीलर ने बताया की गाड़ियों का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है। पहले से स्टॉक में कम गाड़ियां होने से यह नौबत आई है। उन्होंने बताया कि अब तक धनतेरस के लिए 350 गाड़ियां बुक हो चुकी हैं।  धनतेरस के लिए 150 से अधिक गाड़ियां बुक हो चुकी हैं। अब कम गाड़ियां ही बची हैं। लेकिन दो दिनों में इनके भी पूरी तरह बुकिंग होने की संभावना है। कमोबेश यही हालत बाकी डीलरशिप में भी है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न कंपनियों के डीलरशिप द्वारा ऑर्डर व करोड़ों रुपए एडवांस देने के बाद भी डिलीवरी देने में देरी हो रही है। 

ओकिनावा कंपनी कर रही विस्तार, नयी इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लांच

बजाज ऑटो नए कांसेप्ट के साथ है तैयार, लाने जा रही है क्वॉड्रिसाइकल, जाने

इस साल कारो की खरीदी पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, ये है पूरी लिस्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -