जाने कैसे कंपनियां BS-3 व्‍हीकल्‍स के स्‍टॉक को करेंगी क्‍लीयर
जाने कैसे कंपनियां BS-3 व्‍हीकल्‍स के स्‍टॉक को करेंगी क्‍लीयर
Share:

एक अप्रैल से जैसा की आप सभी जानते है कि भारत में बीएस-3 नॉर्म्‍स वाले व्‍हीकल्‍स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। इसलिए भारत में इसकी बची स्टाक को भारी डि‍स्‍काउंट के साथ बेचा जा रहा था। लेकिन अब डिस्काउंट का ये दौर भी खत्‍म हो गया है। कंपनी ने इस डिस्काउंट के साथ सिर्फ दो दि‍नों में डीलर्स ने अपना 70 प्रतिशत तक बीएस-3 व्‍हीकल्‍स बेच दि‍या। 

इसके बाद भी कंपनी के पास पुराने नॉर्म्‍स की वाहन बची है। ऐसे में अब कंपनि‍यों के पास दो ही रास्ते हैं। पहला कि कंपनि‍यां अपने मॉडल्‍स को एक्‍सपोर्ट कर सकती हैं, और दूसरा इसमें बीएस-4 इंजन की फि‍टिंग कर सकती हैं।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसि‍एशन का कहना है कि, सभी डीलर्स डि‍स्‍काउंट के बावजुद भी अपना स्‍टॉक नहीं खत्म कर पाए है। बड़े शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में कम भी स्‍टॉक बचे है। इसके अलावा दो पहिया वाहन कंपनी जिनके पास अभी भी पुराने स्टाक बचे हैं, वो अपने बचे स्टॉक को वि‍देशी मार्केट में भेज सकती हैं। इनमें शामिल बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स जो अपने बीएस-3 व्‍हीकल्‍स विदेश बाजार में उतारेगी।

 

रॉयल एनफील्ड और यामाहा की सेल में हुई शानदार बढ़ोत्तरी

रेनो की बिक्री में हुई 88 फीसदी की वृध्दि

जल्द लांच होगी इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट, जाने इसकी खासियत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -