Audio Technica ने लांच किये 8 घंटे बैटरी बैकअप वाले इयरफोन्स
Audio Technica ने लांच किये 8 घंटे बैटरी बैकअप वाले इयरफोन्स
Share:

हाल ही में जापान की हेडफोन निर्माता कंपनी Audio Technica ने अपने नए इयरफोन्स ATH-ANC40BT क्विइटपाइंट लांच किये है. यह वायरलेस इन-इयर इयरफोन्स है. जिसे भारत में लांच किया गया है. भारतीय बाजारों में इनकी कीमत 14,990 रुपए रखी गयी है.

इन इयरफोन्स में कमपनी द्वारा 13.5 mm ड्राइवर्स के साथ  इन लाइन माइक और कंट्रोल्स दिए हैं जो हैंड्स फ्री कॉल्स और म्यूजिक प्लेबैक कण्ट्रोल करने में मदद करते हैं. इसी के साथ इन इयरफोन्स में दो ब्लूटूथ-अनेबल्ड डिवाइसिस स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों को कनेक्ट कर सकते हो. कंपनी ने इसमें एक्टिव नॉइज कांसेल्लिंग टेक्नोलॉजी दी है जो ज्यादा आवाज वाले क्षेत्र में भी गाने सुन्ने में मदद करेगी.

1.2 मीटर वायर के साथ पेश किये इन इयरफोन्स को नैक बैंड डिजाईन के साथ दिया गया है. जिसमे  DC3.7 लिथियम पॉलीमर बैटरी लगी हुई है. कंपनी द्वारा इसके 8 घंटों का बैकअप और 100 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देने का दावा किया गया है. कंपनी खरीदी के लिए इसे जल्दी ही उपलब्ध करा सकती है.
इन हैडफोन्स से 40 घंटों तक सुन सकते हैं लगातार गाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -