माता का मंदिर है जौनपुर की 'अटाला मस्जिद', दीवारों पर त्रिशूल-फूल-कलाकृतियाँ, ​कोर्ट पहुँचे हिंदू
माता का मंदिर है जौनपुर की 'अटाला मस्जिद', दीवारों पर त्रिशूल-फूल-कलाकृतियाँ, ​कोर्ट पहुँचे हिंदू
Share:

जौनपुर: यूपी की एक और मस्जिद का मामला अदालत पहुँच गया है। हिंदुओं ने अटाला मस्जिद को ‘माता मंदिर’ बताते हुए जौनपुर की दीवानी कोर्ट में दावा पेश किया है। जौनपुर की इस मस्जिद की दीवारों पर मंदिर से कई जुड़े चिह्न उपस्थित होने की बात कही है। इनमें त्रिशूल, फूल एवं अन्य हिंदू कलाकृतियाँ भी सम्मिलित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने याचिका दाखिल की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड तथा अटाला मस्जिद की प्रबंधन कमेटी के खिलाफ दावा पेश किया है। कहा है कि जिसे मस्जिद बताया जाता है, वह असल में माता का मंदिर है।

उन्होंने अपने दावे में कई पुस्तकों में उल्लेखित संदर्भों का हवाला दिया है। साथ ही पुरातत्व विभाग के निदेशक की रिपोर्ट का भी जिक्र किया है। कहा जाता है कि अटाला माता मंदिर का निर्माण कन्नौज के राजा जयचंद्र राठौर ने करवाया था। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के प्रथम निदेशक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि इस मंदिर को तोड़ने का पहला हुक्म फिरोज शाह ने दिया था। हालाँकि उस वक़्त हिंदुओं के संघर्ष की वजह से वह मंदिर तोड़ नहीं पाया। बाद में इब्राहिम शाह ने इस पर कब्जा कर मस्जिद बना दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, कलकत्ता स्कूल ऑफ आर्ट के प्रिंसिपल ईबी हेवेल ने अपनी पुस्तक में भी अटाला मस्जिद की प्रकृति एवं चरित्र को हिन्दू बताया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कई रिपोर्ट्स में अटाला मस्जिद के चित्र हैं। उनमें त्रिशूल, गुड़हल आदि के फूल दिखाई देते हैं जो हिंदू मंदिरों में होते हैं। साल 1865 के एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल के जनरल में भी अटाला मस्जिद में कलश की आकृतियों के होने की बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में हुई सुनवाई के चलते अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने दावा पेश करते हुए कहा कि मस्जिद ही अटाला माता मंदिर का मूल भवन है। यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन एक संरक्षित स्मारक होने के साथ-साथ राष्ट्रीय महत्व का स्मारक भी है। उल्लेखनीय है कि इस मस्जिद पर हिंदू बहुत वक़्त से दावा कर रहे हैं। पहली बार मामला कोर्ट में पहुँचा है।

MP में बेखौफ रेत माफिया! छुड़ा ले गए जब्त पांच LNT मशीनें और करीब दो दर्जन डंपर

हादसे का शिकार हुई भक्तों को अयोध्या ले जा रही बस, लहूलुहान हुए दर्जनों यात्री

BEML में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 160000 तक मिलेगी सैलरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -