स्मार्टफोन में आसुस के आने वाले डिवाइस ज़ेनफोन 4 मैक्स को कंपनी के द्वारा एक आधिकारिक सपोर्ट पेज पर लिस्ट करने की बात सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लांच कर दिया जाये. ज़ेनफोन 4 स्मार्टफोन को मॉडल नंबर JDC554KL के साथ लिस्ट किया जायेगा.
कंपनी के द्वारा बाद में इसे गलती करार देते हुए हटा दिया गया है. इसके जैसी स्पेसिफिकेशन वाले और कोडनेम "असूस EX00ID वाले एक एक डिवाइस को GFX बेच पर देखा गया था.
इस लिस्टिंग के दर्जन ज्यादा जानकारी को लेकर के खुलासा नहीं हुआ है. कंपनी के द्वारा लिस्टिंग स्मार्टफोन में जीएसएम डोम ने देखा. इसके साथ मिली जानकारी के होईसाब से असूस ज़ेनफोन 3S मैक्स के अपग्रेड वैरिएंट के जल्द ही आने के संकेत मार्केट में मिल रहे है.
इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगनन 625 प्रोसेसर या स्नैपड्रेगों 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके प्रोसेसर के बारे में 9 मई को खुलासा किया गया है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
जोपो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती
Samsung ने लॉन्च किया नया टीवी
एप्पल के नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 का फर्स्ट लुक
जानिए कैसे पा सकते है एंड्रॉयड स्मार्टफोन की समस्याओ से निजात