नई दिल्ली : बजट स्मार्टफोन में बाजार में लगातार नए नए फ़ोन लांच हो रहे है और अब आसुस ने एक ऐसा फोन लांच किया है जिसके बारे में कहा जा रहा है यह फोन 38 दिन का बैटरी बैकअप देगा | यह फोन है आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स यह ज़ेनफोन 3 का अपग्रेड वर्जन है | वही खास बात यह की इस फ़ोन के साथ जिओ सिम और वेलकम ऑफर भी दिया जा रहा है |
वही इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फ़ोन की दमदार बैटरी को इसका यूएसपी माना जा रहा है जो 4100 mAh की है और कंपनी द्वारा कहा जा रहा है की यह बैटरी 38 दिन का स्टैंडबाय और 17 घंटे का टॉकटाइम देगी। इसके अलावा इसमें एक और खास फीचर रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा है।
इसे पावर बैंक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इससे दूसरी डिवाइस भी चार्ज की जा सकती हैं। यह फोन दो वेरिएंट में लांच किया गया है एक 5.2 इंच स्क्रीन और दूसरा 5.5inch स्क्रीन वाला वही इनकी कीमत क्रमश 12,999 रुपए और 17,999 रुपए है।