पुलवामा हमला : ओवैसी का विवादित बयान, कहा- 'मोदी-राजनाथ क्या बीफ बिरयानी खाकर सोए थे?'
पुलवामा हमला : ओवैसी का विवादित बयान, कहा- 'मोदी-राजनाथ क्या बीफ बिरयानी खाकर सोए थे?'
Share:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी हर बार ही अपने बयानों के कारण चर्चाओं में आ जाते हैं. हाल ही में ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूछा है कि- क्या पुलवामा हमले के दौरान दोनों बीफ बिरयानी खाकर सोए हुए थे? उन्होंने यह बात एक सरकारी न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान कही.

सूत्रों की माने तो ओवैसी ने कहा कि, 'भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बालाकोट में भारतीय हवाई हमले में 250 आतंकी मारे गए. फिर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनटीआरपी ने मौके पर 300 सेल फोन टेप किए.' इस दौरान ओवैसी ने यह पूछा कि- 'इन मोदी सरकार को बालाकोट में 300 सेल फोन तो दिख गए लेकिन इनकी नाक के नीचे हुए पुलवामा हमले में उपयोग किया गया 50 किलो आरडीएक्स नहीं दिखा. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह बीफ बिरयानी खाकर सोए हुए थे‌?'

आपको बता दें ओवैसी हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. इस बारे में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'मेरी लड़ाई उन ताकतों से है जो देश में भाईचारा और सेक्युलरिज्म को लगातार खत्म कर रहे हैं. अगर कोई कहता है कि देश में दो राष्ट्रीय पार्टियां हैं, तो मैं कहूंगा नहीं. यहां एक ही राष्ट्रीय पार्टी भाजपा है, दूसरी तो 1.5 भाजपा है. भाजपा और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है.'

बॉक्स ऑफिस पर अब तक मच रहा है 'टोटल धमाल'

'पागलपंती' की रिलीज़ डेट आयी सामने, नहीं करना होगा ज्यादा इंतज़ार

बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'केसरी' की धमाकेदार कमाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -