फर्जी डिग्री को लेकर केजरीवाल ने खोला PM मोदी के खिलाफ मोर्चा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा खोल दिया है। अपने नेताओं के फर्जी डिग्रियों के मामले में उलझने के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को भी पत्र लिखा और कहा कि मोदी की बीए की उपाधि की जानकारी उन्हें देने को कहा है।

दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस मामले में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीयू में कभी भी प्रवेश नहीं लिया। सवाल यह है कि उन्होंने एमए का अध्ययन किया है। मगर जब उनके पास बीए की ही उपाधि नहीं है तो फिर एमए कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के रिकाॅड से छेड़छाड़ की गई है। नहीं लिया था।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीआईसी को इस बारे में लिखा जा चुका है। गुजरात और दिल्ली विश्वविद्यालय को पत्र लिखे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि गुजरात विश्वविद्यालय से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 1983 में राजनीति विज्ञान से एमए किया था। जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी अर्जित की थी। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -