घोटाला शीला दीक्षित ने किया तो हमारे खिलाफ FIR क्यों?
घोटाला शीला दीक्षित ने किया तो हमारे खिलाफ FIR क्यों?
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर धावा बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार लगातार दिल्ली सरकार के काम में अड़ंगा डाल रही है। सीएम ऑफिस में हुई सीबीआई रेड पर केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में एक मैं ही भ्रष्टाचारी हूं इसलिए उनके ऑफिस में सीबीआई की रेड करा दी।

आगे सीएम ने कहा कि इससे भी मोदी का मन नहीं भरा तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। मतलब घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किया और एफआईआर मेरे खिलाफ कर दिया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो पहले हमारी थी, वो भी हमसे छीन ली गई। अब हम किसके पास जाकर एफआईआर कराए।

केजरीवाल ने कहा कि इस बार जो सर्किल रेट बढ़ाए जाएंगे वो जनता से पूछकर बढ़ाए जाएंगे। कुछ ही दिनों में इसका विज्ञापन आ जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि केवल एक आम आदमी पार्टी ही है जो व्यापारियों के बारे में सोचती है। बीजेपी ने हमेशा चुनाव से पहले व्यापारियों के नाम पर केवल बड़े बड़े वादे किए लेकिन चुनाव के बाद कुछ नहीं किया। बीजेपी और कांग्रेस के लोगों के बीच आपस में घनिष्ठ मित्रता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -