राजन के मामले में सोच समझ कर निर्णय होगा

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को बर्खास्त करने के सवाल को चतुराई से टालते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक जिम्मेदार संस्थान हैं. इस मामले में किसी कारकों के प्रभावों से मुक्त होकर निर्णय लिया जाएगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्दे महत्वपूर्ण है व्यक्ति नहीं. रिजर्व बैंक गवर्नर का विषय चौराहे पर चर्चा करने लायक नहीं है. सरकार और आरबीआई जिम्मेदार संस्थान हैं. इस बारे में अन्य कारकों के प्रभाव में आए बिना फैसला लेंगे. इस विषय पर सार्वजनिक टिप्पणी करना उचित नही है.

गौरतलब है कि स्वामी ने पीएम को पत्र लिखकर राजन को बर्खास्त करने की मांग की है. उनका आरोप है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थ शास्त्री रघुराम राजन मानसिक रूप से पूरी तरह भारतीय नहीं हैं. उन्होंने जानबुझकर अर्थ व्यवस्था को नुकसान पहुँचाया है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -