नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच एक बार फिर से जंग छिड़ने की तैयारी है। इस बार मामला तिहाड़ जेल के डीजी पद के चुनाव का है। तिहाड़ जेल के डीजी के पद पर फिलहाल जे के शर्मा नियुक्त है, जिससे जंग को ऐतराज है। इसलिए वो इस नियुक्ति को रद्द कर सकते है।
मंगलवार को ही शर्मा ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक के तौर पर पद संभाला। इससे पहले आलोक कुमार वर्मा उनकी जगह पदस्थापित थे। फरवरी में वर्मा को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाया गया, तब से यह पद रिक्त था। शर्मा दिल्ली होमगार्ड के महानिदेशक है। उन्हें कारावास महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
शर्मा को भेजे गए आदेश के अनुसार, जे के शर्मा अगले आदेश तक महानिदेशक का पदभार संभालेंगे। शर्मा दिल्ली में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। उन पर रिश्वतखोरी का भी आरोप लग चुका है और इस मामले में वो केंद्रीय जांच एजेंसियों का भी सामना कर चुके है। नियुक्ति से पहले शर्मा ने जेल का दौरा किया और अधिकारियों के साथ मीटिंग की।