क्या आप पेट के कीडो से परेशान
क्या आप पेट के कीडो से परेशान
Share:

अगर पेट मे कीडे हो जाए तो बहुत परेशानी होती है । गँदे पानी अशुद्ध भोजन से पेट मे कीडे हो जाते है । ये समस्या अधिकतर बच्चो मे होती है । लेकिन बडी की आँतो मे भी ये हो सकते है । ये लगभग बीस प्रकार के होते है और आँतो मे घाव कर देते है इसके कारण रोगी को पेट मे गैस होना दिल की धडकन का असमान्य होना बुखार जैसी कयी समस्याए होती है।

टमाटर का प्रयोग करके हम पेट के कीडो को नष्ट कर सकते है । टमाटर को काटकर उसमे सेधानमक और कालीर्मिच का चूर्ण मिला कर सेवन करने से आराम मिलता है।

कच्चे आम की गुठली को पीस कर सुबह शाम दही के साथ सेवन करे आँत के कीडे खत्म हो जाएगे।

तुलसी के पत्तो का रस दिन मे दो बार पिये

अनार के छिलको को सुखाकर चूर्ण बना ले यह चूर्ण दिन मे तीन बार एक एक चम्मच ले आराम मिलेगा।

नीम के पत्तो को पीस के उसमे शहद मिला कर सेवन करने से जल्दी आराम मिलता है

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -