कैसे उठाएं 300 यूनिट फ्री बिजली योजना का फायदा? यहाँ करें आवेदन
कैसे उठाएं 300 यूनिट फ्री बिजली योजना का फायदा? यहाँ करें आवेदन
Share:

नई दिल्ली: मोदी सरकार की मंत्रिमंडल ने देश के 1 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने वाली प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को अपनी अनुमति दे दी है. बृहस्पतिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे हरी झंडी दिखा दी गई. इसकी खबर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के चलते साझा की है. यानी लोगों को सोलर सब्सिडी स्कीम के तहत 300 यूनिट निशुल्क बिजली मिलने का रास्ता क्लियर हो गया है. 

वही इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होने चाहिए. इसके साथ ही स्वयं के आवास वाले गरीब एवं मध्यम आय वाले परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां ये बात ध्यान में रखना आवश्यक है कि सरकार की तरफ से प्राप्त होने वाली सब्सिडी पाने के लिए आपको एक आवश्यक काम करना होगा. नेट मीटर इंस्‍टॉल होने के पश्चात् DISCOM की ओर से जांच के पश्चात् पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी, जिसका मतलब होगा कि अब आप इस योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं. किन्तु सब्सिडी लेने के लिए आपको एक डॉक्‍यूमेंट अपलोड करना होगा. सर्टिफिकेट के जारी होने के पश्चात् पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा. फिर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन:-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं तथा अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें.
अब अपने प्रदेश एवं बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल डालें.
फिर नए पेज पर कंज्यूमर नंबर एवं मोबाइल डालकर लॉगइन करें. जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए आवेदन करें.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात् आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, फिर अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे.
सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा.

मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें सभी जरूरी काम

अरुणाचल प्रदेश के ये स्थान स्वर्ग से कम नहीं, गर्मियों में बनाएं प्लान

Skoda India ने एक नए SUV मॉडल के लॉन्च की घोषणा की, K और Q का अल्फाबेट के साथ एक विशेष संबंध है

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -