एप्पल के यूज़र्स के लिए एक बहुत ही खास खबर है. जिसके तहत एप्पल अपनी नयी स्मार्टवॉच लेकर जल्दी ही हाजिर होने वाला है. खबरों के हवाले से मिली जानकरी के अनुसार एप्पल अपनी स्मार्टवॉच एप्पल वाच 2 साल के अंत तक लांच कर सकती है. इससे पहले एप्पल की पहली स्मार्टवाच पिछले साल अप्रैल में लांच हुई थी.
यह जानकारी कीजीआई विश्लेषक Ming-Chi Kuo द्वारा साझा की गयी है. जो एप्पल के लांच होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देते है. Kuo से मिली जानकारी के अनुसार एप्पल वाच 2 में एल.टी.ई. सपोर्ट और काॅल करने और उठाने वाला फीचर 2017 में आएगा. वही उन्होंने यह भी बताया है कि एप्पल वाच 2 भी बजट फ्रैंडली आॅप्शन के साथ नहीं आने वाली है.
इस स्मार्टवॉच के फीचर्स कि बात करे तो इसमें जीपीएस, बेहतर जियो-लोकेशन क्षमता, बड़ी बैटरी और पतले डिजाइन के साथ टीएसएमसी प्रोसैसर, वाटरप्रुफ क्षमता में सुधार देखने को मिलेगा. जबकि दूसरी तरफ यह बात सामने आई है कि दिखने में यह एप्पल वाच की तरह ही होगी.