Apple के iPhone 8 और iPhone X आज होने वाले है लांच
Apple के iPhone 8 और iPhone X आज होने वाले है लांच
Share:

विश्व में स्मार्टफोन की दुनिया में अपना कीर्तिमान बना चुकी आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल आज अपना नया iPhone 8 स्मार्टफोन लांच करने वाली है. 12 सितंबर को यानी की आज क्यूपर्टिनो में होने वाले इवेंट में सबका ध्यान आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और सबसे ख़ास आईफोन एक्स पर रहेगा. कंपनी का इवेंट नए 'स्पेसशिप' कैंपस में बने स्टीव जॉब्स ऑडिटॉरियम में आयोजित होने वाला है जो भारतीय समयानुसार, ऐप्पल इवेंट मंगलवार रात 10.30 बजे शुरू होगा. इस समारोह में एप्पल अपने पहले आईफोन लॉन्च की दसवीं एनिवर्सरी भी मनाएगी.

iPhone 8 के साथ कंपनी दो और नए स्मार्टफोन लांच करेगी जिनमे iPhone 8 Plus और  iPhone X शामिल है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एप्पल का iPhone X लांच होने वाले iPhone 8 से भी ज्यादा दमदार है. और यह कंपनी का इस साल का फ्लैगशिप मॉडल होगा. इस वर्ष जून में आईफोन ने अपने सफलतम 10 वर्ष पुरे किये है. जिसके चलते iPhone X को लॉन्च किया जाना महत्वपूर्ण तरिके से देखा जा रहा है. रोमन नंबर में X का मलतब 10 होता है. और अपने 10 वर्ष पुरे होने पर एप्पल iPhone X भी लांच होने वाला है. 

बता दे कि पिछले साल भी एप्पल ने iPhone के पिछले वेरिएंट iPhone 7 के साथ iphone 7 Plus लांच किया था. जिसके बाद इस बार iPhone 8 Plus और iPhone X को लाया जाने वाला है. पहले सामने आयी जानकारी में बताया गया था कि एप्पल डिस्प्ले से पूरी तरह से बेजेल हटा देगा. आईफोन में किसी तरह के बेजेल्स नहीं होंगे. इसमें 5.8 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी. डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरा और सेंसर के लिए थोड़ी जगह होने के साथ यह वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा. लाइटनिंग पोर्ट और हैडफोन जैक में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. 

iPhone 8 को ट्रांसपेरैंट डिस्प्ले साथ लाया जा सकता है. वही इसके बारे में हाल में इसे बड़े बदलावों के साथ लांच करने की तरफ इशारा किया था. जानकारी में बताया गया था कि iPhone 8 में अॉल-ग्लास बॉडी और एडवांस्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ इम्प्रूवड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस तकनीक (IP68 सर्टिफिकेशन) से लैस हो सकता है. जिसमे यह 30 मिनट या 1.5 मीटर पानी की गहराई तक काम कर सकता है.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन 835 प्रोसेसर के साथ हुआ लांच

LG G6 स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

स्मार्टफोन को अब कोई भी हैक कर पहुंचा सकता है नुकसान

Ivoomi ने कम कीमत में भारत में लांच किये अपने दो नए स्मार्टफोन, जाने कीमत

हुवावे Mate 10 स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को होगा लांच

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -