अब नोटों से नहीं फैलेगा कोरोना वायरस, भारतीय युवक ने खोज निकाला इसका तोड़
अब नोटों से नहीं फैलेगा कोरोना वायरस, भारतीय युवक ने खोज निकाला इसका तोड़
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर भारत समेत दुनियाभर में लगतार बढ़ रहा है. इस बीच भारत के एक युवक ने ऐसी मशीन तैयार की है, जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे. इस शख्स ने नोट सैनिटाइज करने की मशीन विकसित की है, जिसे देखकर हर कोई इस भारतीय युवक और उसके टीम की तारीफ कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए हर वस्तु को सैनेटाइज किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने दावा किया है कि उन्होंने नोटों को सैनेटाइज करने वाली मशीन तैयार की है. उनका दावा है कि यह मशीन नोटों को सैनेटाइज करने के साथ ही उनकी गिनती भी करती है.

इस मशीन को बनाने वाले स्टूडेंट अनुज शर्मा तथा उनकी टीम का कहना है कि इस मशीन को तैयार करने में मात्र 14-15 हजार रुपये की ही लागत आती है. सरकारी न्यूज एजेंसी ANI ने इस मशीन की तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मशीन में एक खास किस्म का सैनेटाइजर लगा हुआ है. यह मशीन साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए नोटों की गिनती करती है.

असम में कोरोना का तावंड, एक दिन में 850 से अधिक मामले आए सामने

असम बाढ़ ने 40 लाख लोगों का जीवन किया प्रभावित, बढ़ा मौत का आंकड़ा

जूनियर सहायक और इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, जानिए क्या है आयु सीमा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -