'लव जिहाद' पर यूपी में पारित हुआ अध्यादेश, अनिल विज बोले- योगी जिंदाबाद
'लव जिहाद' पर यूपी में पारित हुआ अध्यादेश, अनिल विज बोले- योगी जिंदाबाद
Share:

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हरि झंडी दे दी है. बीते दिन राज्य मंत्रिमंडल ने इससे जुड़े एक अध्यादेश को स्वीकृति दी. अब इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हरियाणा सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता अनिल विज ने यूपी सरकार के फैसले की प्रशंसा की है. साथ ही कहा है कि हरियाणा में जल्द ऐसा कानून बनाया जाएगा.

अनिल विज ने यूपी सरकार के फैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के गुनहगारों पर एक्शन के लिए योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर लगा दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद. हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा.' बता दें कि काफी समय से भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के मसले पर मंथन जारी है. यूपी से ही इसका आगाज़ हुआ था, जिसके बाद मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों ने इसपर बयान दिए हैं. अब जब यूपी ने इसपर अध्यादेश पारित कर दिया है, तो ऐसे में हरियाणा और मध्य प्रदेश पर हर किसी की नज़रें हैं.

योगी सरकार ने जिस अध्यादेश को पास किया है, उसके अनुसार, शादी के लिए धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 वर्ष तक की सजा होगी. इसके अलावा धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो माह पूर्व सूचना देनी होगी. यही नहीं, अध्यादेश में धर्म परिवर्तन के लिए 15,000 रुपये के जुर्माने के साथ 1-5 साल की जेल की कैद का प्रावधान है. अगर SC-ST समुदाय की नाबालिगों और महिलाओं के साथ ऐसा होता है तो 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ 3-10 साल की सजा होगी.

अकबरुद्दीन ओवैसी पर भाजपा सांसद का विवादित बयान- ‘सरकार आने दे, तेरे को जूते के नीचे लगाता हूं’

अहमद पटेल के निधन से दुखी हुईं सोनिया, कहा- मैंने अपना दोस्त खो दिया

सऊदी ने क्राउन प्रिंस सलमान और नेतन्याहू के बीच गुप्त वार्ता से किया इनकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -