भारत मे अब तक कई एप आए है पर ऐसा एप जो आपको एचआईवी एड्स से जागरूक करे और उसके बारे मे जानकारी दे अब तक नहीं आया था। लेकिन अब राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने ‘हेल्प’ नाम का एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिस पर आपको एड्स से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी मिलेगी। ‘हेल्प’ एप यूजर्स को केवल जानकारी ही नहीं मिलेगी, बल्कि आसपास के सेंटर मे जाकर एचआईवी की नि:शुल्क जांच भी करा सकेंगे।
इस एप को लाने का मकसद लोगो को इस बारे मे जागरूक कर एचआईवी को खत्म करना है, वर्तमान मे ये एक बढ़ी समस्या है, सरकार इस एप को लोगो के बीच लाने और इसके बारे मे जानकारी देने के लिए टीवी, रेडियो पर इसका विज्ञापन देने की योजना बना रही है। इस एप द्वारा सरकार को भी एचआईवी से पीड़ित लोगो की संख्या का सही अनुमान मिलेगा।