ओबामा को उनके पहले कार्यकाल में ही मार देना चाहिए था

वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में खड़े डोनाल्ड ट्रंप के एक रसोइए ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा की उनके पहले कार्यकाल में ही हत्या कर देनी चाहिए थी। रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के रसोइए एंथनी सेनेकोल ने उनके लिए 17 सालों तक काम किया है।

एंथनी द्वारा दिए गए इस बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता रॉबर्ट होबैक ने कहा कि हमें इस बातत की जानकारी मिली है और हम इसकी जांच जरुर करेंगे।

एक फेसबुक पोस्ट में एंथनी ने लिखा था कि हमारी सेना को चाहिए था कि वो ओबामा के पहले कार्यकाल में उन्हें दुश्मन एजेंट मानकर उन्‍हें व्‍हाइट हाउस के बाहर ले जाती और गोली मार देती। हालांकि, ट्रंप के प्रचार में जुटी टीम ने एंथनी के इस बयान से तुरंत ही खुद को अलग कर लिया है।

ट्रंप के चुनावी अभियान के प्रवक्ता ने कहा कि हम एंथनी के इस बयान की कड़ी निंदा करते है। एंथनी की यह फेसबुक पोस्ट उन्होने अपने दोस्तों के लिए लिखी थी, जिसे सार्वजनिक रुप से नहीं पढ़ा जा सकता। इस मामले में व्हाइट हाउस ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -