अमेरिका ने समझाया, पाक करें आतंक का खात्मा

वाॅशिंगटन :  अमेरिका ने एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को समझाया है। अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह न केवल अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवदियों के लिये होने दे और न ही आतंकवाद का समर्थन करें। अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवाद का खात्मा करने के लिये भी कहा है।

मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि आतंकवाद का समर्थन करने के लिये वह पाकिस्तान की आलोचना करता है। ओबामा ने यह चेतावनी, पाक को आतंकी देश घोषित करने को लेकर दायर की गई याचिका के संदंर्भ में दी है। बताया गया है कि पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिये कोई 665,769 लोगों ने हस्ताक्षर कर दिये है।

इधर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाॅन किरीबी का कहना है कि अमेरिका हमेशा से ही पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिये कहता रहा है। अमेरिका ने भारत को भी अपना करीबी बताया और कहा कि आतंवाद मुद्दे पर अमेरिका की न तो सोच बदली है और न ही नीतियों में किसी तरह का बदलाव आया है।

अमेरिका दे रहा है भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने पर ध्यान

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -