महज़ 3300 में अमेज़न ने लॉंच किया टेबलेट फायर
महज़ 3300 में अमेज़न ने लॉंच किया टेबलेट फायर
Share:

बाज़ार में कम कीमत में बेहतर सेवा देने कि मानो जैसे होड़ लगी हुई है, जिसे देखें वही कम कीमत में बेहतर से बेहतर फीचर देखर ग्राहकों को लुभाने का भरसक प्रयास कर रहा है। अब भला इस होड़ में विश्व कि जानी मानी ऑनलाइन विक्रेता कंपनी अमेज़न कैसे पीछे रह सकती थी।

मौका देखते हुए अमेज़न ने भी अपना नया टैबलेट Fire बाज़ार में पेश किया है, जिसकी कीमत 50 डॉलर यानी महज़ 3300 रुपये रखी गयी है। कंपनी का इतने सस्ते टैबलेट को बनाने की पीछे उद्देश्य हर हाथों तक अपनी पहुँच बनाना है, मकसद यह भी है कि हर यूजर्स को शॉपिंग, रीडिंग, गेमिंग जैसी सुविधा मुहैया कराई जा सके जो महंगे डिवाइस नहीं खरीद सकते या खरीदना नहीं चाहते। अमेज़न का यह नया टैबलेट 30 सितंबर से वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीदी के लिए उपलब्ध होगा।

आइये एक नज़र डालते हैं, अमेज़न के इस नए बजट टैबलेट के फीचर पर-

प्रोसेसर - 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर

डिस्प्ले - 7 इंच HD डिस्प्ले 1024×600 पिक्सेल रेसोल्यूशन

कैमरा - 2MP रियर और 0.3MP का फ्रंट कैमरा

स्टोरेज - 1 GB रैम, 8GB इंटरनल स्टोरेज जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है

बैटरी बैकअप - 7 घंटे, अमेज़न के अनुसार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -