दुनिया में टैलेंटेड लोगों की भरमार है। हर किसी में कोई ना कोई टैलेंट तो होता ही है। लेकिन कुछ का टैलेंट समय के साथ नज़र आजाता है और कुछ का टैलेंट वही रह जाता है जिसे वो दुनिया को को नही दिखा पाता। टैलेंट लोगों में कूट कूट कर भरा होता है लेकिन उसके लिए भी इंसान को प्रैक्टिस की ज़रूरत होती है।
जैसे इस विडियो में ही देख लीजिये इन दोनों आदमी में इतना टैलेंट है कि ये अपने टैलेंट को दिखाने पर आये तो अच्छो अच्छों की छुट्टी कर देते हैं।
आप देख सकते हैं किस तरह एक आदमी पराठे बना कर दूसरे आदमी के हाथ में बिना देखे फेंक रहा है और दूसरा आदमी भी सही निशाने से पकड़ रहा है। इनका टैलेंट आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तो आप भी देखिये इस विडियो में इनके टैलेंट को। क्योंकि इस तरह के टैलेंटेड लोग आपको भी हर जगह नही मिलने वाले हैं। इनके टैलेंट से दुनिया हिल जाती है। और हमारा देश तो है ही टैलेंटेड।