Average Rob की बेहतरीन तस्वीरें आई सामने

फोटोशॉप के तो क्या कहने हैं। कोई कुछ भी कर सकता है इसे लेकर। कई लोग अपनी फोटो को सेलिब्रिटीज के साथ जोड़ लेते हैं और उन्हें परफेक्ट बना देते हैं। जिन्हें देखने के बाद लगता नही कि उन्हें फोटोशॉप किया गया है। ऐसी कई तस्वीरें देखि होंगी आपने जिसमे ऐसा होता है। आज ऐसी ही और भी तस्वीरें लेकर आये हैं हम आपके लिए जो कि फोटोशॉप की गयी और उन्हें बड़े अच्छे तरीके से मोल्ड किया गया है।

ये तस्वीरें Average Rob ने फोटोशॉप की गयी है जो हर बार अपने रिलेशन्स को बड़े ही अच्छे तरीके से बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के साथ रिलेट कर लेता है। जी हाँ, ऐसा करने के बाद उसकी तस्वीरें भी मज़ेदार बन जाती है। देखे उन तस्वीरों को।

* बच्चों के खिलौने को हटाया नही गया हो।

* सोते टाइम भी Mila इस बात का फायदा उठा लेती हो।

* जब वो केन्य वेस्ट से मिले तो उन्होंने पीछे से हग किया जो की बड़ा ही अजीब था।

* ब्रैनस्टॉर्म एक ब्रेकअप के बाद।

* जब मेक्सिकन फ़ूड खा लिया हो।

* जब बस में सो जाये तो Eminem उन्हें वार्म करता है।

* ये हैं Friendless

* हिलेरी ये क्या कर रही हैं।

* छोटे बच्चे को कम नही समझना चाहये।

* जब Brangelina का ब्रेकअप हो। 

courtsey-Average Rob

भारतीयों पर फिट बैठती है इंग्लिश के ये 11 Proverbs

बिग बॉस: स्विमिंग पूल में पहुची दो हॉट जलपरियां, स्वामी बाबा ने कहा 'क्या अदाएं है'

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -