अनोखा हनीमून पॉइंट न छत और न दीवार
अनोखा हनीमून पॉइंट न छत और न दीवार
Share:

लोग शादी के बाद अपना हनी मून मनाने ऐसी जगह जाते हैं जहाँ प्राइवेसी हो. हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएं जो कि हनी मून पॉइंट नाम से मशहूर तो है पर यहाँ न छत है और और न ही दीवार. यहाँ अक्सर वीआईपी कपल्स नाईट स्टे के लिए आते हैं.

ये अजब-गजब होटल स्विट्जरलैंड में है और इसका नाम The Null Stern Hotel है और इस होटल की ना तो दीवारें हैं ना ही छत. यहां पर अगर आपका रहने का मन है तो आपको यहां पर खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा. यहां पर बाथरूम की भी कोई सुविधा आपको नहीं मिलेगी. 

बताया जाता है कि स्विट्जरलैंड के दो आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने ये होटल बनाया था. धीरें-धीरे लोगों को ये पसंद आने लगा तो पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया गया.

इसे स्विट्जरलैंड के दो आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने ये होटल बनाया था. धीरें-धीरे लोगों को ये पसंद आने लगा तो पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया गया. अगर आपका भी मन पहाड़ों के बीच में बने इस होटल में रहने का है तो आपको एक रात के लिए 250 डाॅलर खर्च करने पड़ेंगे. बताया जाता है कि इससे पहले भी फ्रैंक और रिकलिन इस तरह का होटल बना चुके हैं और जो परमाणु बंकर के नीचे है.

हौंसलों के हाथों से जीता ज़िंदगी ये 25 वर्षीय जगन्नाथ

प्रेग्नेंट होने से पहले यहां बॉस से लेनी पड़ती है परमिशन

एक कस्बे में पहुंची 45 लाख किलो इंसानी मल से भरी ट्रैन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -