नई दिल्ली : लेनोवो ने मोटोरोला कंपनी का अधिग्रहण किया और मोटो के सभी फोन अपने बैनर के अन्तर्गत लांच किये लेकिन मोटो के नाम को बनाये रखा | हाल में कंपनी ने मोटो का नया मॉडल मोटो एम् लांच किया साथ ही लेनोवो के भी मॉडल जैसे फैब 2 और k10 लांच किये लेकिन लेनोवो के मॉडल में मोटो का कोई नाम नहीं होता था अभी तक लेकिन अब लेनोवो कमपनी ने जानकारी दी है की लेनोवो के सभी मोबाइल फ़ोन मोटो ब्रांड के तहत ही लांच किये जायेंगे |
इसका मतलब है कि अब मोटो ब्रांड की अपनी कोई पहचान नहीं रहेगी। इससे पहले, कंपनी मोटो स्मार्टफोन को लेनोवो ब्रांड से अलग लॉन्च कर रही थी ताकि दोनों ब्रांड में फर्क किया जा सके। अब, इस फैसले के बाद, लेनोवो द्वारा डिज़ाइन और बनाए जाने वाले सभी स्मार्टफोन 'मोटो' ब्रांड के साथ आएंगे। 'मोटो' ब्रांड के तहत आने वाली कई सीरीज़ जैसे एक्स, ई और जी को हाल ही में आए 'एम' से बदला जा सकता है। इससे दो ब्रांड के एक होने का पता चलेगा।