अकोला-महू ट्रैन का बीच रस्ते में इंजन फ़ैल, 4 घंटे देरी से पहुंची महू

खंडवा : बुधवार सुबह मीटरगेज ट्रैन क्रमांक 52988 अकोला-महू ट्रैन का खंडवा स्टेशन पर इंजन फ़ैल हो गया. जिसके बाद महू से स्टेशन बुलवा कर ट्रैन को 4 घंटे देरी से 11:30 रवाना किया गया. जिस वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार अकोला महू ट्रैन बुधवार सुबह 7.30 बजे खंडवा स्ट्रशन पहुंची थी. जिसके बाद ट्रैन के चालक द्वारा इंजन में आयल लीकेज की समस्या देखी गयी. जिसके बाद चालक द्वारा तुरंत इंजन बंद कर स्टेशन प्रशासन को इसकी सुचना दी गयी. जिसके बाद महू से दूसरा इंजन बुलवा कर ट्रैन को करीब 4 घंटा देरी से सुबह 11:30 बजे रवाना किया गया. 

दरअसल अकोला से खंडवा के बीच कोई तकनीकी सहायक नहीं है. जिस वजह से यहाँ इंजन की समस्या को ठीक नहीं किया जा सका.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -