इस लोकप्रिय साउथ सुपर स्टार ने पी.वी. सिंधु को गिफ्ट की Bmw X5 कार
इस लोकप्रिय साउथ सुपर स्टार ने पी.वी. सिंधु को गिफ्ट की Bmw X5 कार
Share:

भारत के तेलुगू और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) ने बैडमिंटन प्लेयर पी.वी. सिंधु (Pv Sindhu) को Bmw की लोकप्रिय Suv में से एक Bmw X5 गिफ्ट की है। यहां हम बताएंगे कि Bmw X5 में कंपनी ने कैसे फीचर उपलब्ध कराए है.

इन बाइकों का वाहन बाजार में है दबदबा, कीमत 50 हजार से कम

अगर बात करें पावर और स्पेसिफिकेशन की तो Bmw X5 के पेट्रोल वेरिएंट में 2,998cc का 6 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500-6500 Rpm पर 340 Hp की पावर और 1500-5200 Rpm पर 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. महज 5.5 सेकेंड में यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.डीजल वेरिएंट में 2993cc का 6 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 265 Hp की पावर और 1500-2500 Rpm पर 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलता है. महज 6.5 सेकेंड में यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.

Harley Davidson राइडर का कटा चालान, म्यूजिक बजाने की थी गलती

कंपनी ने अपनी इस लग्जरी Bmw X5 में एक्टिव पार्क डिस्टेंस कंट्रोल (PDC), एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, अटेंटिवनेस असिस्टेंट, BMW कंडिशन बेस्ड सर्विस, कर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइजर, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड माउंटिंग रियर ऑउटवार्ड सीट्स, रन फ्लैट टायर्स , साइड इंपेक्ट प्रोटेक्शन, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, टेंशनर्स और बेल्ट फोर्स लिमिटर्स, वार्निंग ट्राइंगल विद फर्स्ट एड किट, क्रैश सेंसर और डायनामिक ब्रेकिंग लाइट्स और इमरजेंसी स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं.बीएमडब्ल्यू के X5 xDrive30d Sport की एक्स शोरूम कीमत 72,90,000 रुपये, X5 xDrive30d xLine की एक्स शोरूम कीमत 82,40,000 रुपये और X5 xDrive40i M Sport की एक्स शोरूम कीमत 82,40,000 रुपये तय की है.

Bajaj Pulsar 150 से CB Honda 160R कितनी है अलग, ये है तुलना

Ather 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई बंद, जानिए कारण

Bajaj Pulsar NS 160 बाइक ABS सिस्टम से होगी लैंस, किफायती कीमत में खरीदे ऑनलाइन पार्ट्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -