Airtel ने लॉन्च किया एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स,पढ़िए इसकी खासियत
Airtel ने लॉन्च किया एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स,पढ़िए इसकी खासियत
Share:

हालही में भारती एयरटेल की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी ने आज एंड्रायड आधारित सेट टॉप बॉक्स को मार्केट में उतारा है. जिसके माधयम से उपभोक्ता इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री को अपने टेलीविजन सेट पर देखने के अलावा नियमित सैटेलाइट चैनलों पर भी देख पाएंगे.

एयरटेल डीटीएच के अधिकारी सुनील तलदार ने बताया कि, सामान्य टीवी पर उपभोक्ताओं को 10,000 से 15,000 रपये तक खर्च करने पड़ते हैं,  इसके अलावा भी मीडिया स्ट्रीमिंग उपकरण है लेकिन प्रौद्योगिकी संगम के मामले में उनका अनुभव अड़चनरहित नहीं होता. एयरटेल इंटरनेट टीवी ऑलाइन और ऑनलाइन सामग्री में इसी अड़चन का समाधान प्रस्तुत करेगा

बता दे नए उपभाक्ताओं के लिए इसकी कीमत 4,999 रपये रखी गई है.

* एसटीबी में पहले से मूवी एप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब से सामग्री के लिए सपोर्ट कास्टिंग लोड होगी.

* ग्राहक गूगल प्ले स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड कर पाएंगे और टीवी पर गेम्स खेल पाएंगे.

* नए उपभोक्ताओं के पास 7,999 रुपये में भी उपकरण खरीदने का विकल्प दिया जाएगा.

* इसमें एयरटेल डीटीएच पर एक साल तक 500 चैनल देखने की सुविधा दी गई है.

* इसमें Airtel का Surprise ऑफर, मिल रहा है और 30GB फ्री डाटा

* मौजूदा ग्राहक इसे 3,999 रपये में भी ले सकते हैं.

* इसमें एक महीने के लिए एयरटेल डीटीएच चैनलों की सुविधा प्राप्त होगी.

* एसटीबी विशिष्ट रूप से अमेजन पर उपलब्ध होगा.

* शुरआत में यह देश के शीर्ष 20 शहरों के उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो

 

सैमसंग गैलेक्सी Tab S3 फीचर्स

हॉनर प्ले पैड 2 (8 इंच) और हॉनर प्ले पैड 2 (9.6 इंच) फीचर्स

Honor 6X स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -