'मोटे' नहीं रह पाएंगे फ्लाइंग ड्यूटी पर
'मोटे' नहीं रह पाएंगे फ्लाइंग ड्यूटी पर
Share:

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के द्वारा दिए जाने वाले वजन संबंधी अनुदेशों के पूरा ना करने के कारण अब एयर इंडिया अपनी नई कार्रवाई को अंजाम दे सकता है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के द्वारा कई एयर होस्टेस के साथ ही करीब 125 सदस्यों को फ्लाइंग ड्यूटी से हटाया जा सकता है. मामले में यह भी सामने आया है कि इनमे से जहाँ कुछ लोगों को ऑफिस वर्क के लिए रखा जायेगा वहीं बाकियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाना है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय विमान सेवा के द्वारा कई ज्यादा वजन वाले चालक दल के सदस्यों को DGCA के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वजन कम करने का मौका भी दिया गया था.

इस दौरान यह सामने आया था कि अब कोई भी ज्यादा वजन वाला फ्लाइट स्टेवर्ड या फिर एयर होस्टेस के तौर पर काम ना करें. लेकिन बाद में यह पाया गया कि इनमे से 125 लोग वजन को कम करने को लेकर असफल रहे है जिस कारण उन्हें अब स्थायी रूप से हटाया जाना है. DGCA के नियमो से यह सामने आया है कि पुरुष सदस्य का BMI 18-25 होना चाहिए और महिला का 18-22 होना चाहिए. और यदि यह पुरुषों में 25-29.9 और महिलाओं में 22-27 पाया जाता है तो उन्हें "मोटा" की श्रेणी में रखा जायेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -