रोबोट का इंसानो के विरुद्ध पहला हमला ?
रोबोट का इंसानो के विरुद्ध पहला हमला ?
Share:

नई दिल्ली : आज तक फिल्मो में ही देखने को मिला था की रोबोट इंसानो की जगह लेने लग गए है और इंसानो को मारने लगे है. लेकिन जब यह हकीकत में होने लग जाये तो पैरोंतले ज़मीं खिसकना गलत नहीं होगा. चीन के शहर Shenzhen में आयोजित टेक्नोलॉजी फेयर के दौरान एक रोबॉट ने एक विजिटर पर हमला कर दिया. इसके बाद से पुरे सोशल मीडिया में छाया हुआ है की क्या होगा इंसानो का अगर ऐसे रोबोट बनने लग गए.

खबर है की यह रोबॉट मार्केटिंग एजुकेशनल टूल के रूप में पेश किया गया था. चीन में आयोजित इंटरनैशनल हाई टेक फेयर में इस रोबॉट की कीमत 13000 युआन बताई जा रही थी और इसी दौरान 'लिटिल चबी' नाम के इस रोबॉट ने अचानक ग्लास बूथ तोड़ दिया और एक आदमी को घायल कर दिया।घायल को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद से चीन के सोशल मीडिया वीबो पर रोबॉट के आक्रामक होने को लेकर खूब पोस्ट शेयर की गई जिनमें लोग पूछ रहे थे कि क्या यह रोबॉट-मानव युग में रोबॉटों की तरफ से पहला वार है?

अगर सोशल मीडिया छोड़ना चाहते है तो क्या करे

पासवर्ड सिक्योर्ड आईफोन को करिये हैक

 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -