BCCI ने किया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी से करार
BCCI ने किया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी से करार
Share:

देश की दिग्गज दूसरी सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी हुंडई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ चार साल का करार किया है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ वाई के कू और BCCI के सचिव अनुराग ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस करार पर हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही अब हुंडई आने वाले 4 सालो तक भारत में होने वाले टेस्ट, वनडे और ट्वंटी-20 मैचों का BCCI का आधिकारिक पार्टनर बन गया है.

इस मौके पर BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, मैंने हाल में कहा था कि मैं आपको एक अच्छी खबर दूंगा और अच्छी खबर यह है कि हमने देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई के साथ करार किया है. ये दो बड़े नाम अब एक साथ आ गए हैं और हम बताना चाहते हैं कि हमारे लिए संबंध कितने महत्वपूर्ण होते हैं और हम उन्हें लंबे समय तक निभाना भी जानते हैं.

ठाकुर ने बताया कि इस करार से हमारे पास जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल हम ग्रास रूट स्तर पर खेल ढांचों के विकास के लिए कर सकते हैं. हुंडई के प्रबंध निदेशक वाई के कू ने कहा कि यह करार 2016 से 2019 तक के लिए है और उन्हें उम्मीद है कि यह साझेदारी लंबी चलेगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -