एडल्ट फ्रैंड फाइंडर के 412 मिलियन अकाऊंट्स हुए हैक
एडल्ट फ्रैंड फाइंडर के 412 मिलियन अकाऊंट्स हुए हैक
Share:

हाल में एडल्ट डेटिंग सर्विस कम्पनी एडल्ट फ्रैंड फाइंडर नैटवर्क की हैकिंग की जानकारी सामने आयी है. जिसमे एडल्ट डेटिंग सर्विस कम्पनी एडल्ट फ्रैंड फाइंडर नैटवर्क के 412 मिलियन अकाऊंट्स हैक कर लिए गए है. हैक हुई इस जानकारी में  ई-मेल एड्रैस और पासवर्ड क्रिमिनल मार्केट प्लेस पर उपलब्ध करवाये गए है. वैसे डाटाबेस पर ज्यादा निजी जानकरी नही है किन्तु, इसके साथ ही  ई-मेल एड्रैस और पासवर्ड का इस तरह खुल जाना एक चुनोतीपूर्ण साबित हो सकता है. 

आपको बता दे कि अन्य हैक में मई 2015 में भी 3.5 मिलियन यूजर्स के अकाऊंट्स भी हैक कर लिए गए थे. वही होल्डिंग जैसे पैंटहाऊस, स्ट्रिपशो और आईकैम्स जैसी कंपनी भी हैकिंग का शिकार हो चुकी है.

इसके बारे में जानकारी देते हुए फ्रैंड फाइंडर नैटवर्क के वाइज प्रैजीडैंट और सीनियर काऊंसिल ऑफ कॉर्पोरेट कम्प्लायंस एंड लिटिगेशन Diana Lynn Ballou ने सी.एस.ओ. ऑनलाइन को एक बयान दिया है, जिसमे सिक्योरिटी घटना की जाँच के बारे में बताया गया है. 

शॉपिंग के दौरान हो सकते हो ऑनलाइन ठगी के शिकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -