उरी के डायरेक्टर ने पुलवामा अटैक पर कह दी इतनी बड़ी बात, आपको भी लगेगा झटका

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. इस आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इस हमले की निंदा की है. आपको बता दें पुलवामा में हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो चुके हैं. हाल ही में फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर ने पुलवामा में हुए हमले की निंदा की है. आदित्य ने इस बारे में कहा कि, 'ये बहुत दुखद है. मुझे नहीं पता कि उरी के बाद यह और ज्यादा पर्सनल क्यों लगता है. ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने भाइयों को खो दिया.'

आदित्य ने आगे ये भी कहा कि, ' मुझे लगता है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन भयानक कृत्यों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई हो. भारत को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए. इस भयानक और कायरतापूर्ण घटना के बाद, उन्हें सबकुछ खत्म करना चाहिए.'

आपको बता दें हमले के बाद उरी के एक्टर विक्की कौशल ने लिखा कि, ''आतंकी हमले के बारे में जानकर दुखी और सदमे में हूं. सीआरपीएफ के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए मेरा दिल भर आता है. जो जवान घायल हैं. कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हो.'' साथ ही उरी के स्टार मोहित रैना ने भी हमले को कायराना बताते हुए लिखा था कि, "जो हुआ वो बहुत दुखद है. बेकसूूर जवान जो अपनी छुट्टियां बिताने के बाद वापस कश्मीर जा रहे थे, उनके साथ ऐसा हादसा हुआ है. बहुत दुखद है. भारत के बहादुर बेटों को श्रद्धांजलि."

शहीद जवानों के परिवार को 5-5 लाख रूपए दान करेंगे अमिताभ बच्चन

आपकी एक साल की सैलरी से भी ज्यादा है प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस की कीमत!

पीएम मोदी की बायोपिक में ये हॉट अभिनेत्रियां बनेंगी उनकी पत्नी और मां

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -