रिश्वत की आरोपी महिला जज को मिली जमानत
रिश्वत की आरोपी महिला जज को मिली जमानत
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के जिला न्यायालय में रिश्वत लेकर वकील को एक पद पर पदस्थ करने के आरोप झेल रही रचना लखनपाल को तीसर हजारी न्यायालय से राहत मिल गई है। न्यायालय ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है। दरअसल उन्हें लेकर सुनवाई की गई जिसमें न्यायाधीश ने उन्हें 50 हजार रूपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

गौरतलब है कि सीबीआई ने गुप्त सूचना के आधार पर महिला जज रचना लखनपाल को 4 लाख रूपए की रिश्वत लेने के मामले में कोर्ट रूम से पकड़ लिया था। इस मामले में सीबीआई ने तलाशी के दौरान 93 लाख रूपए की नकदी जब्त की। सीबीआई और पुलिस ने आरोपी न्यायाधीश के पति आलोक लखनपाल से पूछताछ की।

इस मामले में उच्च न्यायालय ने जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने न्यायाधीश रचना लखनपाल को निलंबित कर दिया था। अब सीबीआई ने उन्हें पकड़ लिया। गौरतलब है कि कि न्यायाधीश रचना लखनपाल पर पहले भी रिश्वत के आरोप लगाए जाते रहे हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -