वॉटर टैंकर घोटाले में ACB ने शुरु की जांच, CM केजरीवाल भी आ सकते है दायरे में
वॉटर टैंकर घोटाले में ACB ने शुरु की जांच, CM केजरीवाल भी आ सकते है दायरे में
Share:

नई दिल्ली : 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति व प्रीमियम बस सर्विस घोटाले में फंसी दिल्ली सरकार पर अब दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो की गाज गिरी है। वॉटर टैंकर घोटाले के मामले में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर एसीबी ने जांच शुरु कर दी है।

गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया था कि 11 माह तक फाइलों को दबा कर रखा गया और इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसीबी के प्रमुख एम के मीणा ने कहा कि यदि सबूत मिले तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को मीणा ने कहा कि गुप्ता की शिकायत पर जांच शुरु कर दी गई है। जरुरत पड़ी तो सीएम से भी पूछताछ की जाएगी। मीणा ने बताया कि हमें दो अलग-अलग शिकायतें मिली है, जिसमें से एक वॉटर टैंकर घोटाले की रिपोर्ट को लेकर है जब कि दूसरा गुप्ता द्वारा की गई शिकायत है।

टैंकर घोटाला में 400 करोड़ के घाटे व अनियमितता का जिक्र है। एसीबी चीफ ने बाताय कि शिकायत में केजरीवाल का भी नाम है। दोनों ही शिकायतों पर जांच शुरु कर दी गई है, जरुरत पड़ी तो संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -