यात्रियों के लिए रेलवे लेकर आई सौगात, लंबे रूट की कई स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान
यात्रियों के लिए रेलवे लेकर आई सौगात, लंबे रूट की कई स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान
Share:

नई दिल्ली: वेस्टर्न रेलवे ने पैसेंजर को एकबार फिर से सौगात दी है। वेस्टर्न रेलवे की ओर से पैसेंजर की मांग को देखते हुए नई ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया। अब वेस्टर्न रेलवे द्वारा जिन रूटस पर विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है, उनमें बांद्र टर्मिनस- जयपुर, बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर, सूरत- अमरावती, इंदौर- कोच्चुवेली तथा सूरत-अमरातवी सम्मिलित हैं। इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा। कंफर्म टिकट होने पर ही यात्री इस रेल में यात्रा कर चुकेंगे। यात्रा के चलते कोरोना नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। 

1. 09332 इंदौर से कोच्चुवेली सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से इंदौर से प्रत्येक मंगलवार 21.40 बजे चला करेगी तथा यात्रा आरम्भ करने के पश्चात् तीसरे दिन 15.05 बजे कोच्चुवेली पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
2. 093331 कोच्चुवेली से इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार 11.10 बजे कोच्चुवेली स्टेशन से रवाना होगी तथा यात्रा के तीसरे दिन प्रातः के 4.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
3. 09125 सूरत से अमरावती सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)- ये ट्रेन 26 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को सूरत रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा उसी दिन रात के 22.25 बजे अमरावती पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
4. 09126 अमरावती से सूरत सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)- ये ट्रेन 27 फरवरी से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को 9.05 बजे अमरावती रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा 19.05 बजे सूरत पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
5. 02909 बांद्रा टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 17.30 बजे बांद्रा से चलेगी तथा अगले दिन 10.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
6. 02910 हजरत निजामुद्दीन से बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)- ये ट्रेन 3 मार्च से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को शाम 16.30 बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा अगले दिन सुबह 9.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
7. 09091 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर सुपरफास्ट हमसफर वीकली- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से प्रत्येक सोमवार प्रातः के 5.10 बजे बांद्रा टर्मिनस से चला करेगी तथा अगले दिन शाम के 18.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
8. 09092 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट हमसफर वीकली- ये ट्रेन 2 मार्च से प्रत्येक मंगलवार शाम के 21.30 बजे गोरखपुर से चलेगी तथा तीसरे दिन बांद्रा टर्मिनस पर प्रातः 8.30 बजे अपना सफर पूरा करेगी।
9. 09233 बांद्रा टर्मिनस से जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी से प्रत्येक सोमवार शाम 17.05 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी तथा अगले दिन प्रातः के 9.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
10. 09234 जयपुर से बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 13.00 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा अगले दिन प्रातः के 6.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

कई समय से आर्थिक तंगी से गुजर रही है कांग्रेस, पार्टी चलाने के लिए कर रही फंड की मांग

मेघालय और अरुणाचल के सीएम ने किया पूर्वोत्तर इतिहास, राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में संस्कृति को शामिल करने का आग्रह

बलूचिस्तान में फिर हुए आतंकी हमले, मारे गए पाक के 5 सैनिक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -