एक नज़र दैटसन इंडिया की छोटी कार रेडि-गो पर
एक नज़र दैटसन इंडिया की छोटी कार रेडि-गो पर
Share:

देश और दुनिया की बड़ी कार कंपनिया आज कल ग्राहकों के मूड के हिसाब अपने उत्पादों को मॉडिफाय कर रही है . ऐसा ही एक प्रयास किया है दैटसन इंडिया ने . दैटसन इंडिया की छोटी कार रेडि-गो का 1.0 लीटर मैन्युअल वेरियंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अब इस कार का आॅटोमैटिक वेरियंट भारत में भी आ रहा है. देखिये जरा देखते है इस कार के फीचर और इंजन के बारे में .

दैटसन इंडिया का रेडि-गो आॅटोमैटिक मॉडल सीएमएफ ए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है. विजुअली तो इसमें रेडि—गो के मैन्युअल वर्जन के मुकाबले कोई अंतर नहीं हुआ है. एएमटी मॉडल को रेडि-गो के टॉप T(O) और S वेरियंट्स पर बेस्ड है. और इसी पर तैयार किया गया है.इसमें हेक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, वील कवर, बॉडी कलर्ड बम्पर्स और डोर हैंडल्स होंगे.

दैटसन redi-GO AMT केवल कार के 1.0 लीटर वर्जन में ही आएगा, इसका 0.8 लीटर मॉडल जस का तस आएगा और यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही बना रहेगा. दैटसन रेडि-गो एएमटी में 999सीसी का iSAT इंजन लगा होगा जो कि 67 बीएचपी का पावर और 91 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा . कार को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है.

होंडा की नई कार अमेज ऑटो एक्सपो में लांच होगी

महिंद्रा ने लांच की नई मोजो UT300

सुजुकी भारत में लांच करेगा नई GSX250R

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -