Zebronics ने लॉन्च किया ZEB BT4441RUCF स्पीकर
Zebronics ने लॉन्च किया ZEB BT4441RUCF स्पीकर
Share:

Zebronics कम्पनी ने अपना नया स्पीकर 4.1 लॉन्च किया है. इस स्पीकर को भारत में निर्मित किया गया है. यह स्पीकर ZEB BT4441RUCF है. इसे मेड इन इंडिया पुरस्कार भी प्राप्त हो चूका है. स्पीकर की इस सीरीज को दि साउंड मास्टर भी कहा जाता है. कम्पनी ने कहा है कि वे साउंड मास्टर टैग के योग्य है. स्पीकर की लाउडनेस को पहले रखा जाता है. कम्पनी अपने सभी प्रोडक्ट को आसान बनाने का प्रयास करती है.

कम्पनी ने अपने स्पीकर ZEB BT4441RUCF की कई विशेषतायें बताई है. इस स्पीकर में बहुत से विकल्प दिए गए है. आप इन स्पीकर को अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप और टेलीविजन के साथ जोड़ सकते है. पैन ड्राइव के जरिये आप अपने पसंद के गाने भी सुन सकते है. इस स्पीकर में आपको FM ट्यून भी मिलेगी.

इस स्पीकर को लकड़ी से बनाया गया है. इस स्पीकर को मैस ग्रिल पर सिल्वर एक्सेंट के साथ फिट किया जाता है. इस स्पीकर के साथ आपको रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा. इस स्पीकर को ऑनलइन स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है. इस स्पीकर की कीमत 2929 रूपये है. इसको खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -