जानिए, क्यों ख़रीदे iPhone 7
जानिए, क्यों ख़रीदे iPhone 7
Share:

iPhone 7 और iPhone 7 plus के लॉन्च होने के पहले से ही लोगो के मन में इन स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कुछ आशाये थी. यूजर इन नए स्मार्टफोन में उन सभी नए फीचर्स को लेकर उम्मीद लगाकर बैठा था जो उसे एप्पल के पिछले स्मार्टफोन में नहीं मिल सके थे. ऐसे में यूजर की इन नए स्मार्टफोन्स से उम्मीद बढ़ना तो लाजमी है. आइये देखते है कि क्या iPhone 7 और iPhone 7 plus उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं..

* iPhone 7 और iPhone 7 plus 3डी टच फीचर के साथ नए नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुए है. यह क्वालिटी एप्पल के पिछले फोन्स में मौजूद नहीं थी. ऐसे में यह यूजर के लिए सही सौदा है.

* आईफोन 7 सीरीज की डिजाइन में भी कई तरह के बदलाव हैं, जिनमें हेडफोन जैक का नहीं होना आदि. इसके साथ है आईफोन पहले से अधि‍क स्लि‍म हो गया है.

* आईफोन 7 सीरीज में कैमरा क्वालिटी को भी काफी बेहतर किया गया है. जिससे यूजर को डिजिटल फोटोग्राफी का अनुभव होगा.

* आईफोन 7 सीरीज वाटर प्रूफ फीचर के साथ लॉन्च हुआ है. यह फीचर इसके पिछले स्मार्टफोन्स में मौजूद नहीं था. 

* आईफोन 7 सीरीज में गेमिंग के अनुभव को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने की बात कही गई है. यानि के इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले काफी बेहतरीन होगी.

* आईफोन 7 सीरीज में स्टीरियो स्पीकर और वायरलैस हेडफोन इसकी साउंड क्वालिटी को पहले से और भी ज्यादा बेहतर बनाते है.

* डिस्पले ग्लास को लेकर एप्पल आईफोन पिछड़ जाता है. है. आम तौर पर दूसरे स्मार्टफोन की डिस्पले ग्लास गोरिल्ला ग्लास- 3 या 4 है, जो काफी टफ है. लेकिन एप्पल के स्मार्टफोन्स के ग्लास टफ नहीं है. जो की इसकी एक बढ़ी खामी है.

* आईफोन 7 सीरीज 3 जीबी रैम और नए प्रोसेसर का उपयोग किया गया है. ऐसे में इन नए स्मार्टफोन्स में हेंग होने जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

नए स्मार्टफोन का पड़ेगा असर, सस्ता हो जायेगा iPhone 6

जानिए भारतीयों को कैसे और कब मिलेगा iPhone 7

 

गेमिंग के पसन्दीदा लोगो के लिए भी APPLE ने की खास पेशकश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -