विजय माल्या के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
विजय माल्या के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
Share:

नई दिल्ली : बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट ने भारत के भगौड़े बिजनेसमैन विजय माल्या सहित 18 लोगों के खिलाफ किंगफिशर एयरलाइंस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी करने का मामला सामने आया है.गंभीर धोखाधड़ी जांच ऑफिस की शिकायत पर यह वारंट जारी किया गया है.शिकायत करने वाला ऑफिस कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन आता है.

गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े मामलों में कंपनियों के कानून के तहत हुए विभिन्न उल्लंघनों का मामला वर्ष 2012 में सामने आया था.जिसमें कंपनी एक्ट के तहत बनी बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट ने माल्या सहित 18 लोगों के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

जैसे कि पता है कि भारत में वांछित विजय माल्या लम्बे अर्से से यूके में रह रहे हैं. माल्या के खिलाफ किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,000 करोड़ का लोन वापस ना करने के साथ ही कई दूसरे मामले भी दर्ज हैं. कोर्ट ने सभी लोगों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में माल्या के प्रत्यर्पण की कार्रवाई ब्रिटेन के एक कोर्ट में चल रही है.  इस मामले में भारत ने अपना पक्ष रखा है 

यह भी देखें

11 घंटे चली ईडी से कार्ति की पूछताछ

प्रदूषण फैलाने वाले बिल्डरों पर लगा जुर्माना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -