यूपी की जनता को मिलेगा अखिलेश का स्मार्टफोन
यूपी की जनता को मिलेगा अखिलेश का स्मार्टफोन
Share:

लखनऊ : यूपी की जनता को अब अखिलेश यादव की ओर से स्मार्टफोन मिलेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री यादव ने समाजवादी स्मार्टफोन योजना शुरू करने की घोषणा कर दी। फिलहाल इसके तहत स्मार्टफोन पाने के लिये पंजीयन कराया जा सकता है। गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव होना है और इसके चलते ही मुख्यमंत्री यादव जनता को लुभाने के लिये विभिन्न तरह की योजनाओं को शुरू कर रहे है।

स्मार्टफोन योजना का ऐलान करने के पहले अखिलेश लखनउ-आगरा एक्सप्रेसवे का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुके है। स्मार्टफोन योजना का ऐलान करते हुये अखिलेश ने यह कहा कि उनकी सरकार ने राज्य का हर तरह से विकास तो किया ही है वहीं लोगों को सुविधाएं देने के लिये भी सरकार की ओर से योजनाओं को लागू किया गया।

बताया गया है कि सपा स्मार्टफोन योजना का लाभ वे ही लोग ले सकेंगे जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रूपये से कम होगी। अखिलेश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुये यह कहा कि समाजवादी जो भी काम करते है, उनकी बुराई जरूर होती है, लेकिन वे इसकी चिंता नहीं करते है। यादव ने कहा कि हमने जितनी भी योजनाओं को शुरू किया है, उसका लाभ हर व्यक्ति को मिला है।

HTC के इस स्मार्टफोन में हुई 5000 रुपए की कटौती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -